PoliticsUttar Pradesh

कांग्रेस का ऐलान, बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ हर विधानसभा क्षेत्र में होगा प्रदर्शन

लखनऊ, 23 दिसंबर 2024:

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर बयान को लेकर शुरू हुआ झगड़ा संसद से सड़क तक पहुंच चुका है। यूपी कांग्रेस ने सोमवार को ऐलान किया है कि अगर भाजपा इस मुद्दे पर माफी नहीं मागती है तो कांग्रेस बाबा साहेब के सम्मान में सड़क से संसद तक आन्दोलन करेंगी।

यूपी कांग्रेस कार्यालय में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संयुक्त रूप से आज पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम डॉ. अंबेडकर के खिलाफ दिए गए वक्तव्य की निंदा करते है। डॉ. अंबेडकर के लिए भाजपा घृणा पैदा कर रही है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर सदन में की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस यूपी की हर विधानसभा के पांच-पांच गांवों में विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की अपील की है।

डॉ. अंबेडकर का अपमान भाजपा की रणनीति : खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने डॉ. अंबेडकर को संविधान निर्माता समिति में जिम्मेदारी दी, जिसकी वजह से समाज के हर व्यक्ति को अधिकार मिला। समाज के पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। यह लोग जानबूझकर डॉ. अंबेडकर को अपमानित कर रहे है। इसलिए अमित शाह ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी माफी मांगनी चाहिए। बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस उत्तर प्रदेश के हर जिले और हर शहर में विरोध प्रदर्शन होगा।

संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा : प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान बनाया तो भाजपा ने जलाया। अब वह उसे खत्म करना चाहती है। वहीं हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने वाले संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के बयान के सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे मालिक हैं। प्रधानमंत्री को निर्देश दें। उन्होंने आगे कहा कि जब तक यह खोज जारी रहेगी तब तक देश में यूं ही संकट रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button