
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 23 दिसंबर 2024:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के दहला गांव में 14 दिसंबर की रात दिल दहला देने वाली घटना में नया अपडेट आया है। परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जलाने के आरोपी बेचन निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि बेचन निषाद ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने छोटे भाइयों बृजेश निषाद (32) और अरविंद निषाद (30) के कमरे को बाहर से बंद कर तारपीन का तेल (थिनर) डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में बृजेश, उनकी पत्नी मधु (28), बेटी रिद्धिमा (03), अरविंद और उनकी पत्नी माला (25) गंभीर रूप से झुलस गए थे।
इलाज के दौरान तीन की मौत
झुलसे परिवार के सदस्यों में नवविवाहिता माला (25) ने शनिवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद रविवार शाम चार बजे मेडिकल कॉलेज में बृजेश और सात बजे अरविंद ने भी अंतिम सांस ली। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव में शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।
आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी बेचन निषाद को चिलुआताल पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस अब बेचन की मदद करने वालों की भी तलाश कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस सिलसिले में कुछ और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।
यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई एक भयानक त्रासदी है, जिसने न केवल एक परिवार को तबाह कर दिया बल्कि समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।