भोपाल,24 दिसंबर 2024
मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त सिपाही सौरभ शर्मा पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। आयकर विभाग और ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पांच फ्लैट्स का पता लगाया है। इनमें से तीन फ्लैट उनके रिश्तेदारों के नाम पर हैं, जबकि दो फ्लैट रिसेल के जरिए एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के नाम पर लिए गए थे। इसके अलावा, भोपाल के एक जंगल में मिली सौरभ शर्मा की इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।
आयकर विभाग की जांच में अब यह भी खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा ने काली कमाई को छिपाने के लिए शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया था, जिनका रजिस्ट्रेशन नोएडा में हुआ है। विभाग इस मामले में गहरी जांच कर रहा है और शेल कंपनियों के जरिए काले धन को छिपाने के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डायरी भी मिली हैं, जिनसे सौरभ शर्मा के काले धन के बारे में नए खुलासे हो रहे हैं।