
पीलीभीत,26 दिसंबर 2024
पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उनकी मदद करने वाले संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। जांच में यह सामने आया कि तीनों आतंकियों ने 20 दिसंबर को पूरनपुर हाईवे पर स्थित हरजी होटल में करीब 25 घंटे तक ठहरने के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आतंकियों के होटल में प्रवेश करने और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी देखा गया। होटल में कमरा लेने के दौरान आतंकियों ने अपने फर्जी नाम और बलिया के पते का इस्तेमाल किया था, जिनके आधार कार्ड व्हाट्सएप के जरिए होटल मैनेजर को भेजे गए थे।
होटल में ठहरने के बाद, तीनों आतंकियों ने 21 दिसंबर की रात 9:40 बजे होटल छोड़ दिया। पुलिस अब इस मामले में होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इन आतंकियों को ठहरने में किसने मदद की। बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पुष्टि की कि पुलिस आतंकियों के मददगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।






