
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 26 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी में वैन सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी को घेरकर करीब 3.90 लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंचे एसपी व अन्य अधिकारी छानबीन कर रहे हैं।
ई-रिक्शा से जा रहा था व्यापारी, वैन सवारों ने घेरा
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर हुई। बताते हैं कि राजापुर मंडी से एक अदरक व्यापारी ई-रिक्शा से जा रहा था। हाईवे पर अचानक आ धमके मारुति वैन सवार पांच बदमाशों ने व्यापारी को रोक लिया। असलहे से धमकाकर व्यापारी से करीब 3.90 लाख रुपये लूट कर बदमाश भाग निकले। इस घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे और छानबीन की। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।






