Ho Halla SpecialReligious

महाकुंभ : प्रयागराज की दीवारों पर दिख रही भारतीय जवानों की शौर्य गाथा, लोग ले रहे सेल्फी

अमित मिश्रा

महाकुंभ नगर, 28 दिसंबर 2024:

संगम तट पर 13 जनवरी से महाकुंभ का अद्भुत नजारा दिखेगा। महाकुंभ क्षेत्र को सजाने और संवारने में कई विभाग और संस्थाएं दिन रात जुटी हैं। कई आकर्षण के साथ शहर की सड़कों से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को पेंटिंग का नजारा लुभाएगा। इस पेंटिंग की कई खासियत हैं। इसके जरिए साधु संतों की गाथा और कुंभ मेला दिखेगा। इसके साथ भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाती पेंटिंग भी नजर आने लगी है।

सैन्य क्षेत्र की दीवारों पर की गई पेंटिंग

सेना के कार्यालय और आर्मी से जुड़ी दीवारों पर सैन्य जवानों के शोर को पेंटिंग के जरिए बताया गया है। जीटी रोड से जुड़े आर्मी के इलाके की दीवार हो या मनकामेश्वर आर्मी इलाकों की दीवारें, सभी पर भारतीय सेवा के शौर्य को दर्शाया गया है। प्रयागराज में मनकामेश्वर मंदिर के पास यमुना किनारे कैंट इलाके में दर्शाए गए वीर जवानों के भित्ति चित्र (म्यूरल्स) पेंटिंग के जरिए दर्शाया गया है।

दिख रही पाकिस्तानी सेना के समर्पण की तस्वीर भी

श्रद्धालु पेंटिंग के जरिए देश के वीर जवानों के साथ खासकर कारगिल यद्ध की गाथा को भी जानेंगे।
मनकामेश्वर मंदिर और सरस्वती घाट के पास कैंट की दीवार पर पाकिस्तानी सेना के समर्पण की ऐतिहासिक तस्वीर दर्शाई गई है। ये 1971 में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने सरेंडर करते पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी नजर आ रहे है। इसी वॉल पेंटिंग के साथ घूमने आने वाले लोग सेल्फी ले रहे हैं। इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

इन दीवारों पर कभी हुआ करती थी गंदगी

मालूम हो कि कभी इन दीवारों पर गंदगी हुआ करती थी। लोग गंदगी करके चले जाते थे। आज वॉल पेंटिंग कर दी गई। इसी वॉल पेंटिंग के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं। पूरे प्रयागराज में की गई वॉल पेंटिंग में सनातन धर्म को दर्शाया है तो कई जगह वॉल पेंटिंग में भारत की शौर्य गाथा और देश के नाम शहीद होने वाले इंडियन आर्मी और एयर फोर्स को भी दर्शाया गया। इसी वॉल पेंटिंग के साथ सभी प्रयागराज में सेल्फी लेते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button