
महाकुंभ नगर, 12 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज की धरती पर आस्था का महापर्व महाकुंभ सोमवार से शुरू हो रहा है। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को पहला शाही स्नान है। इससे पहले रविवार को महाकुंभ में आसमानी अमृत वर्षा हुई।
दो दिन धूप खिलने के बाद मौसम का मिजाज रविवार सुबह बदल गया। बादल छाने के साथ हवा चलने लगी। कुछ देर बाद बारिश होने लगी। हालांकि बारिश हल्की ही हुई लेकिन इससे सर्दी बढ़ गई। महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालु इस बारिश को प्रथम अमृत शाही स्नान से पहले हुई आसमानी अमृत वर्षा कह रहे हैं।
श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी
बारिश के बीच महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। ट्रेन, बस व अन्य साधनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु छाता
लेकर और पाॅलीथिन से खुद को ढककर मेला क्षेत्र में जाते दिखे। बारिश होने से खुले में दुकान लगाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है।