अयोध्या, 13 जनवरी 2025:
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामनगरी में सरयू तट पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्म मुहूर्त में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान और दान किया। ये सिलसिला दोपहर बाद तक जारी था।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सुबह कड़ाके की सर्दी में भी श्रद्धालुओं में स्नान-दान का उल्लास दिखा। सूर्य के दर्शन के साथ स्नान के लिए सरयू तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।
हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी
सरयू नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र जल लेकर शिव मंदिर नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक और पूजन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कनक भवन, हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए दोपहर तक भक्तों की कतार लगी थी।
घाटों पर मुस्तैद रहा पुलिस बल
पौष पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर रामनगरी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। मजिस्ट्रेटों के साथ सरयू के घाटों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। प्रमुख मंदिरों के आसपास निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं।