
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 18 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से पूरा विश्व भारतीय संस्कृति से परिचित हो रहा है।
सरकार ने की उच्च स्तर की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि 12 कुंभ बीत जाने के बाद महाकुंभ आता है। इस महाकुंभ का विश्व में प्रचार प्रसार हो रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस आयोजन में उच्च स्तर की व्यवस्था की है। विश्व के तमाम देशों से लोग प्रयाग के संगम तट आकर इससे प्रभावित हो रहे हैं।
महाकुंभ से जुड़कर जानें भारतीय संस्कृति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आकर इस महाकुंभ का शुभारंभ किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। इस महाकुंभ को सभी लोगों को देखना चाहिए और अमृत स्नान करना चाहिए। महाकुंभ के वातावरण से जुड़कर भारतीय संस्कृति को जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि 19 व 20 जनवरी को वो खुद महाकुंभ में रहकर स्नान व दान कर हिमाचल सहित पूरे देश के नागरिकों के लोक कल्याण के लिए मां गंगा से प्रार्थना करेंगे।






