Entertainment

बॉक्स ऑफिस का तीसरा दिन : ‘इमरजेंसी’ का शानदार प्रदर्शन तो रेंगती हुई आगे बढ़ रही ‘आजाद’

नयी दिल्ली, 20 जनवरी 2025:

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अजय देवगन स्टारर ‘आजाद’, ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों ही फिल्मों की कहानियां अलग-अलग विषयों पर आधारित हैं ।

‘इमरजेंसी’ का प्रदर्शन

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं, 17 जनवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म को लेकर विवादों और बार-बार रिलीज डेट बदलने के बावजूद दर्शकों ने इसे पसंद किया। ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 3.6 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन यानी रविवार को इसने 4.35 करोड़ का कारोबार किया। तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 10.45 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

‘आजाद’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में दोनों की एक्टिंग को सराहा जा रहा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ रही है।
‘आजाद’ ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 1.3 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन इसने 1.85 करोड़ की कमाई की। तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये हुआ।

कौन सी फिल्म आगे?

तीसरे दिन की कमाई और कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर ‘इमरजेंसी’ ने ‘आजाद’ से बढ़त बना ली है। कंगना रनौत की फिल्म की मजबूत स्टार कास्ट और गंभीर कहानी ने इसे दर्शकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय बनाया। वहीं, ‘आजाद’ नए कलाकारों के डेब्यू के बावजूद अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है।

दोनों फिल्मों की सफलता की उम्मीद

दोनों ही फिल्मों की कहानियां और कलाकारों की परफॉर्मेंस की सराहना की जा रही है। जहां ‘इमरजेंसी’ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, वहीं ‘आजाद’ ने नए चेहरों के साथ दर्शकों को एक नई कहानी देने का प्रयास किया है। दर्शकों का प्यार और समीक्षकों की राय इन दोनों फिल्मों की आगे की कमाई को प्रभावित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button