
लखनऊ, 20 जनवरी 2025:
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने एक बार फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने 25 जनवरी से आंदोलन करने की बात कही है। इस आंदोलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले अमरेंद्र पटेल का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। सरकार को तीन माह में आदेश का पालन करने के लिए समय दिया था। सरकार की ढिलाई की वजह से फैसले का पालन अब तक नहीं हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया।
अमरेंद्र का कहना है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने में विलंब कर रही है। इससे मामला लटकता जा रहा है। आंदोलन के माध्यम से अभ्यर्थी सरकार से मांग करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई कराकर मामले को निस्तारित कराया जाए। भर्ती के इंतजार में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी चार साल से भटक रहे हैं।