Uttar Pradesh

“11 लाख श्रीरामचरितमानस बांटेंगे, मेरठ सांसद अरुण गोविल बोले- नाली खड़ंजा नहीं बनवाने आया”

मेरठ,21 जनवरी 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ सांसद अरुण गोविल ने ‘घर घर रामायण’ अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है। इसके तहत वे 5 साल में 11 लाख श्रीरामचरितमानस बांटने का लक्ष्य रखते हैं। उनका कहना है कि लोग उनसे सड़क, नाली, श्मशान जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग करते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता समाज में श्रीरामचरितमानस का प्रचार करना है। वे मानते हैं कि रामायण के पाठ से जीवन में सकारात्मकता आएगी और समाज में बदलाव आएगा।

अरुण गोविल ने इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है और इसकी शुरुआत 22 जनवरी को किठौर और हापुड़ से करने का ऐलान किया है। वे चाहते हैं कि रामचरितमानस हर किसी तक पहुंचे, इसलिए उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई है, जहां लोग अपनी आवश्यकता अनुसार इसे मंगवा सकते हैं। गोविल का मानना है कि श्रीरामचरितमानस जीवन में कल्याण लाने में मदद करेगा, और वे इसे हर भाषा में उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button