
रायपुर, 22 जनवरी 2025:
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया। इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अमित शाह ने पहले ही ऐलान किया था कि 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।
मुठभेड़ के चौथे दिन तक जारी ऑपरेशन
गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट-भालूडिग्गी पहाड़ी पर 19 जनवरी की रात से मुठभेड़ जारी है। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान 14 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें 6 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने 15 हथियार, भारी मात्रा में कारतूस, इंसास, एसएलआर, और बीजेएल लॉन्चर भी बरामद किए हैं।
ज्वाइंट फोर्स का सराहनीय प्रदर्शन
रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के अनुसार, इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की संयुक्त फोर्स शामिल थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के मजबूत नेटवर्क को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन में जंगल की कठिन परिस्थितियों के बावजूद जवानों ने बहादुरी का प्रदर्शन किया।
मारे गए बड़े नक्सली काडर
इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली काडर मारे गए हैं। पुलिस को 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली के मारे जाने का संदेह है। हालांकि, मृतकों की पूरी शिनाख्त अभी जारी है। मुठभेड़ में अब तक 2 जवान घायल हुए हैं, जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है।
नक्सलियों के नेटवर्क का भंडाफोड़
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की डायरी और कई दस्तावेज मिले हैं। इसमें उनके शहरी और ग्रामीण नेटवर्क की योजनाएं शामिल हैं। पुलिस इन दस्तावेजों के आधार पर नक्सलियों के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।