लखनऊ 24 जनवरी 2025:
यूपी के भदोही जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत मलेंद्र कुमार को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी की विजिलेंस टीम ने धरपकड़ की कार्रवाई के बाद उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

पशु चिकित्सा विभाग के फार्मासिस्ट ने की थी शिकायत
दरअसल सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) वाराणसी के एसपी को भदोही जिले के डीघ क्षेत्र में तैनात वेटेरिनरी फार्मासिस्ट रोहित कुमार सिंह ने गुरुवार को ही एक शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि माह मई, अगस्त, अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2024 का वेतन निर्गत किये जाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक मलेंद्र कुमार द्वारा 15 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है। इसी के बाद विजिलेंस की टीम सक्रिय हुई।
सीवीओ आफिस के कनिष्ठ सहायक को 15 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा
शुक्रवार को विजिलेंस की टीम भदोही के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंची। यहां फार्मासिस्ट रोहित जब कनिष्ठ सहायक मलेंद्र को रिश्वत के 15 हजार दे रहा था तभी टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस विभाग के अनुसार पकड़ा गया मलेंद्र मूल रूप से तहसील रसड़ा जनपद बलिया का रहने वाला है। मलेंद्र कुमार के विरूद्ध सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी के थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।