
सुल्तानपुर,25 जनवरी 2025
गणतंत्र दिवस से पहले उत्तर प्रदेश एटीएस ने सुल्तानपुर के तौकलपुर नगरा कादीपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी एक संदिग्ध मान को गिरफ्तार किया है। मान मूल रूप से पंजाब के अर्नीवाला शेख सुभान का निवासी है और उसने फर्जी दस्तावेजों के सहारे अपनी पहचान छुपाकर सुल्तानपुर में रह रहा था। एटीएस को सूचना मिली थी कि वह फर्जी आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड का उपयोग कर रह रहा है और उसने मई 2024 में पासपोर्ट के लिए आवेदन भी किया था। पूछताछ में मान ने बताया कि वह फर्जी दस्तावेजों की मदद से विदेश भागने की योजना बना रहा था। महाकुंभ में संभावित खलल की धमकी के चलते यूपी एटीएस ने संदिग्धों पर निगरानी तेज कर दी है और इसी कड़ी में यह गिरफ्तारी की गई।
गणतंत्र दिवस को लेकर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने और प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने और सभी एंट्री प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा, झांकी और अन्य आयोजनों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।






