
लखनऊ,25 जनवरी 2025
लखनऊ में दिल्ली से कोलकाता जा रहे एक विमान को गुरुवार रात तकनीकी कारणों से डायवर्ट कर अमौसी एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। फ्लाइट एसजी-730 को कोलकाता पहुंचने पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद इसे लखनऊ भेजा गया। विमान रात करीब तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा, और यात्रियों को विमान के अंदर ही 7 घंटे बिताने पड़े। इस दौरान यात्रियों को कोई सही सूचना नहीं दी गई, जिससे हंगामा भी हुआ। यात्रियों ने एयरलाइन के कर्मचारियों से उचित जानकारी की मांग की, लेकिन सुबह तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
यात्रियों के अनुसार, न तो एयरलाइन की तरफ से उन्हें नाश्ता या पानी उपलब्ध कराया गया और न ही फ्लाइट के उड़ान भरने की सही सूचना दी गई। विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों की हालत खराब हो गई, क्योंकि उन्हें विमान में लंबे समय तक भूखा-प्यासा रहना पड़ा। सुबह करीब 10 बजे, बहुत समय बाद, फ्लाइट को फिर से उड़ान भरने की अनुमति मिली।