नोएडा,27 जनवरी 2025
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद, वहां पढ़ाई कर रहे हजारों पैरेंट्स परेशान हैं। कई अभिभावक पुलिस में शिकायत करने पहुंचे हैं, और इस मामले में FIITJEE के चेयरमैन समेत नौ आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, और जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, कोचिंग सेंटर की बंदी के बाद बच्चों की पढ़ाई रुकी हुई है और पैरेंट्स को यह चिंता सता रही है कि कोर्स की फीस वापस होगी या नहीं।
कोचिंग सेंटर के बंद होने से कई पैरेंट्स दूसरे संस्थानों का रुख कर रहे हैं, लेकिन नए कोचिंग सेंटर द्वारा पहले से काम कर रहे फैकल्टी के होने का दावा किया जा रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर और भी संदेह उत्पन्न हो रहा है। एक अभिभावक ने बताया कि उनकी बेटी को तीन लाख रुपये की फीस दी थी, लेकिन अब यह तय नहीं हो पा रहा है कि क्या उसे वापस किया जाएगा या नहीं। बच्चों की पढ़ाई की स्थिति को लेकर अभिभावकों में भारी तनाव है, और उन्हें यह भी चिंता है कि नए स्टाफ के साथ पढ़ाई कैसे फिर से शुरू होगी।