प्रयागराज,27 जनवरी 2025
प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुजरात सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए एक किफायती टूर पैकेज शुरू किया है। इस पैकेज के तहत, गुजरात से प्रयागराज तक एसी वोल्वो बस सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें तीन रात और चार दिन की यात्रा का खर्च 8100 रुपये है। बस रोजाना सुबह सात बजे अहमदाबाद के रानिप से प्रस्थान करेगी और 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचेगी, जिसमें एक स्टॉप मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहेगा। इस पैकेज में यात्रा, ठहरने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं शामिल हैं, जबकि खाने का खर्च यात्री को खुद उठाना होगा।
यह योजना महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा रखने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प साबित हो सकती है। गुजरात सरकार की इस पहल से श्रद्धालु कम खर्च में संगम में पवित्र स्नान करने का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 25 जनवरी से बुकिंग शुरू हो चुकी है और यात्रा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर चरम पर पहुंचेगी, जब लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना है।