
रायबरेली 28 जनवरी 2025:
यूपी के रायबरेली जिले में प्रयागराज हाइवे पर भदोखर थाना क्षेत्र में लखनऊ से महाकुंभ जा रहे बोलेरो सवार चार लोगों ने हादसे में दम तोड़ दिया। उनकी बोलेरो एक ट्रैक्टर से टकरा गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। दो अन्य घायल हुए हैं।
मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए निकला था परिवार
लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में रहने वाले आशीष द्विवेदी परिवार के सदस्य व कुछ पड़ोसियों के साथ बुधवार को मौनी अमावस्या पर्व पर महाकुंभ में स्नान के लिए घर से निकले। सभी लोग एक बोलेरो पर सवार हुए। इनकी बोलेरो मंगलवार को तड़के जब भदोखर थाना क्षेत्र में प्रयागराज हाइवे पर मुंशीगंज बाईपास के निकट पहुंची तभी एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।
जोरदार टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
चीख पुकार सुन स्थानीय लोग बचाव कार्य मे जुट गए वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल आशीष द्विवेदी, दीपेंद्र, प्रभा द्विवेदी, रजनी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिवार को हादसे की सूचना दी तो परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए है। हादसे से पूरा परिवार सदमे की हालत में दिखा।