अशरफ अंसारी
इटावा, 28 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले में पुलिस ने बंद पड़ी बेकरी में छापा मारकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां 15 जुआरियों को पकड़ा और पौने तीन लाख कैश के साथ कई दोपहिया वाहन असलहे व मोबाइल बरामद किए हैं।
इटावा जिले की कोतवाली पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ जर्मन मील के पीछे विनायक नगर रानी बाग में महेंद्र राजपूत की बंद पड़ी बेकरी में छापा मारा तो वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस ने भाग रहे लोगों को मौका नहीं दिया और सभी को धर दबोचा।
पड़ोसी जिले से भी आये थे जुआ खेलने
यहां जुआ खेलते हुए पकड़े गए 15 लोगों में इटावा और औरैया जिले के रहने वाले लोग शामिल मिले। इनमें महेन्द्र राजपूत रानीबाग, राहुल कश्यप केशवकुंज, अनमोल पोरवाल हरी निकुंज, मो. हुसैन निवासी कटरा बल सिंह, अर्जुन गुप्ता निवासी पेंच मड़ैया, महेन्द्र प्रताप सिंह अयाना औरेया, मंजेश दोहरे निवासी फफूंद औरेया, अमित तिवारी निवासी छिपैटी इटावा, जय सिंह व रवि यादव निवासी घटिया इटावा, आकाश राजपूत लोधी मोहल्ला इटावा, मो. रिजवान निवासी विशुनबाग इटावा, मो. सनी निवासी अकालगंज इटावा व कुलदीप राठौर निवासी अकालगंज और गोरेलाल वर्मा निवासी तलैया मैदान पूरविया टोला इटावा शामिल हैं। इनके पास 2.76 लाख नकद, एक तमंचा व सात दोपहिया वाहन कारतूस व 15 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।