
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 31 जनवरी 2025:
यूपी के वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर में 48 साल बाद भगवती अन्नपूर्णा देवी की प्रतिष्ठा और कुंभाभिषेक का महासमारोह 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता जगद्गुरु शंकराचार्य दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर विधुशेखर भारती महास्वामी करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज और श्रीकाशी विद्वत्परिषद के अध्यक्ष पद्मभूषण प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी सारस्वत भी शामिल होंगे। यह समारोह भारतीय संस्कृति और आस्था का एक अद्वितीय प्रतीक बनकर उभरेगा।
1000 कुंभों के जल से अभिषेक
आयोजन की खासियत यह है कि अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर का अभिषेक 1000 कुंभों के जल से किया जाएगा। इस प्रक्रिया में देशभर के संत-महंत और पीठाधीश्वर भाग लेंगे। अनुष्ठानों का आयोजन 1 फरवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा।
विशेष अनुष्ठान और कार्यक्रम
कार्यक्रम संयोजक श्रीकाशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि यह आयोजन काशी के लोगों के लिए एक पवित्र अनुभव होगा। इस अवसर पर शिखर अभिषेक, हवन, पूजा और मंत्रजाप समेत कई अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मंदिर के शिखर पर एक मंच का निर्माण किया जा रहा है, जहां 1000 घटों में विभिन्न पवित्र जलों से अभिषेक किया जाएगा।
यह महाआयोजन काशी की संस्कृति और आस्था को संजोते हुए एक ऐतिहासिक और पवित्र अवसर होगा, जो श्रद्धालुओं को एक नया और अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा।