
लखनऊ 1 फरवरी 2025:
यूपी के श्रावस्ती जिले में शनिवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी।
अवैध असलहे का किया प्रयोग,पुलिस जांच में जुटी
जिले में इकौना ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेल्हाराघव में रणदीप शिक्षक के पद पर नियुक्त थे। वो इसी जिले के नवीन मार्डन थाना क्षेत्र के कटरा बाजार कस्बे में रहते थे। शनिवार को रणदीप अपने घर पर ही था तभी उसने खुद को गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर लोग सहम गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। शिक्षक ने गोली मारने के लिए अवैध असलहे का प्रयोग किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।