कानपुर,3 फरवरी 2025
कानपुर के चौक सराफा में एक ज्वैलर ने 50 किलो चांदी मथुरा के कारीगर को घूंघरू बनाने के लिए दी थी, लेकिन वह कारीगर चांदी लेकर फरार हो गया। कारोबारी अजय जैन ने 16 सितंबर 2018 को कारीगर राजवीर सिंह चौधरी को चांदी दी थी, लेकिन कोरोना के बाद से कारीगर ने चांदी वापस नहीं की। कई बार संपर्क करने के बावजूद कारीगर ने चांदी लौटाने से मना किया और फोन भी उठाना बंद कर दिया।
कारोबारी ने डीसीपी से शिकायत की और कोतवाली में आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कराया। पुलिस अब आरोपी कारीगर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कानपुर में कई कारीगर सोना और चांदी लेकर फरार हो चुके हैं, जिसके बाद व्यापारियों के सत्यापन की आवश्यकता की बात उठाई जा रही है।