प्रयागराज,4 सितम्बर 2024
प्रयागराज स्थित जामिया हबीबिया मदरसे में नकली नोटों की छपाई के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। पुलिस की छापेमारी के दौरान मदरसे से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन बताने वाली एक किताब शामिल है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार कार्यवाहक प्रिंसिपल तफ़्सीरुल आफरीन के पास से बरामद किताब महाराष्ट्र के पूर्व आईजी एस एम मुशर्रफ द्वारा लिखी गई है। इस किताब में संघ को लेकर कई आपत्तिजनक और विवादित बातें शामिल हैं।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह किताब पहले उर्दू में प्रकाशित की गई थी और बाद में इसका हिंदी अनुवाद भी किया गया था। आरोप है कि कार्यवाहक प्रिंसिपल तफ़्सीरुल आफरीन इस किताब को मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को भी पढ़ाता था, जिससे बच्चों का ब्रेनवाश किया जाता था। इस उद्देश्य से किताब का उर्दू वर्जन रखा गया था।
इस खुलासे के बाद पुलिस अब मदरसे के अन्य कर्मचारियों और पढ़ने वाले बच्चों के बयानों की जांच कर रही है ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
प्रयागराज पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
ज्ञातव्य है कि अतरसुइया क्षेत्र में पिछले दिनों मदरसे से नकली नोट छापने का भंडाफोड़ हुआ था और उस समय चार लोग गिरफ्तार किए गए थे।