आगरा, 3 सितंबर
उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करके अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली एक क्लीनिक का पता लगाया है।
ताजगंज थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा में चल रहे इस
गर्भपात केंद्र पर छापेमारी के दौरान गर्भपात के उपकरण बरामद किये गए।
क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग को एक महिला मरीज भी मिली।
टीम ने मौके पर मौजूद एक महिला नर्स को किया पुलिस के हवाले।
आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें इस केंद्र का पता चला। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और इसमें गिरफ्तारी की जाएगी।