अंशुल मौर्या
वाराणसी, 3 सितम्बर
वाराणसी की मॉडल और अभिनेत्री ममता राय ने भेलूपुर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति अपनी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी पर उनकी तस्वीरें इस्तेमाल कर अश्लील कमेंट के साथ ही साथ धन उगाही कर उन्हें बदनाम कर रहा है।
मॉडल ममता राय ने भेलूपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फालोवर हैं। वह ममता फाउंडेशन के नाम पर समाजसेवी संस्था चलाती हैं। पिछले कुछ दिनों से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किरन शर्मा नाम का व्यक्ति अपनी आईडी पर उनकी फोटो अपलोड कर अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है।
ममता ने अपनी तहरीर में बताया की उक्त व्यक्ति किरन शर्मा अपनी आईडी पर मेरी फोटो लगाकर अश्लील एवं भद्दे कमेंट के साथ ही साथ उनके परिचितों और मेरे फैंस से डोनेशन भी मांग रहा है। अभ जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है।
भेलूपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 (आईटी एक्ट) की धारा 66C और 67 A में एक अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
साइबर ठग हर दिन अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अभी तक इन जालसाजों ने सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी करते थे। लेकिन अब ठगी करने का नया तरीका निकाला है। जालसाज फेसबुक और इंस्टाग्राम से लोगों का डाटा (फोटो और जानकारी) चोरी करके उन्हीं के नाम से फोटो पोस्ट करके आसानी से पैसे ठग रहे हैं।