Uttar Pradesh

यूपी के गांवों में डॉक्टर बनने की बढ़ी चाह, IAS-IPS से ज्यादा इंटरनेट पर खोज रहे मेडिकल रास्ते

लखनऊ,5 फरवरी 2025

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले बच्चों की करियर पसंद बदल रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्रथम एनजीओ के सर्वे में पता चला कि ज्यादातर बच्चे आईएएस या आईपीएस बनने के बजाय डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। 70 जिलों के ग्रामीण स्कूलों में किए गए इस सर्वे में 15.35% बच्चों ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, जिनमें 18.7% छात्राएं और 12% छात्र शामिल हैं। इसके अलावा, सेना में जाने का रुझान लड़कों में 9.75% और लड़कियों में 1.45% देखा गया, जबकि शिक्षक बनने की चाहत 12.8% छात्राओं और 2.3% छात्रों ने जताई। करियर गाइडेंस के लिए इन बच्चों को पंख पोर्टल से जोड़ा जा रहा है।

सर्वे में यह भी सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लर्निंग तेजी से बढ़ रही है। 70 जिलों के 2100 गांवों में किए गए अध्ययन में पाया गया कि 14 साल तक के 77.3% विद्यार्थी पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी डिजिटल बदलाव के चलते बच्चे खुद से ऑनलाइन संसाधनों की मदद से करियर की जानकारी जुटा रहे हैं। आईएएस और आईपीएस बनने की चाहत रखने वाले बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी है, लेकिन डॉक्टर बनने की प्राथमिकता ज्यादा दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button