अयोध्या, 10 नवंबर 2024
विश्व हिन्दू महासंघ की ओर से अयोध्या के गुप्तारघाट पर चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज सेवा शिविर लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
महासंघ ने गुप्तारघाट स्थित पातालपुरी हनुमान लाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम, जलपान और चाय की व्यवस्था की थी। मंदिर परिसर और प्रांगण में श्रद्धालुओं की सेवा पूरी परिक्रमा के दौरान की गई।
जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि इस सेवा शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री संतोष रावत, जिला कोषाध्यक्ष अनिल यादव, जिला अध्यक्ष गौ रक्षा श्रीमती रीना सिंह, जिला अध्यक्ष धर्माचार्य अजय मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नीरज पाठक ,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश यादव , उपाध्यक्ष अंकित सोनकर, दुर्गेश, सूरज वर्मा और मंदिर से जुड़े व्यवस्थापक व श्रद्धालुओं ने परिक्रमार्थियों की सेवा की।