अंबेडकरनगर, 23 नवंबर 2024:
यूपी विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना में अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी शुरू से बढ़त बनाए हैं। दो राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मराज को 6496 वोट मिले थे। सपा की प्रत्याशी शोभावती को 5342 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी 1154 मतों से आगे थे। बसपा के अमित वर्मा को 3627 मत मिले थे।