अनमोल शर्मा
मेरठ, 30 दिसंबर 2024:
यूपी के मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल में एक रेप पीड़िता के परिवार पर लाठी-डंडों से लैस लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट भी की। गत दिनों हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई है।
पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा
आरोप है कि एक किशोरी के साथ साल भर पहले गांव के युवक ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है। परिवार के इन्कार करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस हमले से डरे परिवार ने किसी तरह जान बचाई और पुलिस को जानकारी दी।
वायरल वीडियो की पुलिस कर रही पड़ताल
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। वीडियो की पड़ताल करने के साथ आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।