अलीगढ़,5 फरवरी 2025
अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक 8 साल के बच्चे, अनुज की मौत हो गई। वह अपने बड़े भाई कपिल के साथ स्कूल से छुट्टी के समय बाहर जा रहा था, तभी स्कूल का जर्जर लोहे का गेट अचानक उसके ऊपर गिर गया। इससे अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्चे के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह चुका था, जिससे उसकी जान नहीं बच पाई।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल का गेट कई दिनों से जर्जर हालत में था और उसे एक रस्सी से बांधकर रखा गया था। अगर गेट की मरम्मत समय रहते कर ली जाती, तो यह दुखद हादसा टल सकता था। अनुज के पिता अनिल कुमार पहले ही एक बेटे को खो चुके थे, और अब अनुज की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।