Uttar Pradesh

छत्तीसगढ़ के नए DGP बने IPS अरुण देव गौतम, जानें उनका यूपी कनेक्शन

फतहपर,5 फरवरी 2025

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव में जन्मे आईपीएस अधिकारी अरुण देव सिंह गौतम को छत्तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी गौतम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में पूरी की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए और एमए किया। इसके बाद उन्होंने जेएनयू, दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय कानून में एमफिल किया। यूपीएससी पास कर 12 अक्टूबर 1992 को उन्होंने आईपीएस सेवा जॉइन की और मध्य प्रदेश कैडर में नियुक्त हुए। बाद में छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुना और कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दीं।

ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले अरुण देव गौतम को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई सम्मान मिले हैं। उन्हें 2010 में भारतीय पुलिस पदक, 2018 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2002 में संयुक्त राष्ट्र पदक से नवाजा गया। उन्होंने संघर्षग्रस्त कोसोवा में भी सेवा दी थी। डीजीपी बनने की खबर से उनके पैतृक गांव और परिजनों में खुशी की लहर है, जहां लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button