हरिद्वार, 5 फरवरी 2025
हरिद्वार के भेल क्षेत्र में एक विशाल पेड़ गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। रानीपुर कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने बताया कि भगत सिंह चौक के पास पेड़ दो बहनों के ऊपर गिर गया, जो दोपहिया वाहन पर वहां से गुजर रही थीं। उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान आंचल के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला का नाम सोनिया है।