
अयोध्या, 5 फरवरी 2025:
यूपी के अयोध्या जनपद की प्रतिष्ठित मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में गड़बड़ी और वोटिंग से रोकने जैसे आरोपों के बीच बुधवार को वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए काफी उत्साह दिखाया। उनका ये उत्साह मतदान शुरू होने के साथ दिखने लगा और शाम तक कायम रहा। इस बार मिल्कीपुर के वोटरों ने मतदान का रिकॉर्ड बनाया।
गत चुनाव से पांच प्रतिशत अधिक वोटिंग
मिल्कीपुर में शाम पांच बजे तक 65.35 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया जो गत चुनाव से करीब पांच फीसदी अधिक है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर क्षेत्र में 60.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। निर्वाचन आयोग की ओर से देर शाम दी गई जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतगणना आठ फरवरी को होगी।
सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप, भाजपा से कड़ी टक्कर
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। दोनों दलों के नेताओं ने मिल्कीपुर जीतने के लिए खूब मशक्कत की। उनके स्थानीय कार्यकर्ता मतदान के दिन भी सक्रिय रहे। इसके साथ मतदाताओं ने भी वोटिंग के प्रति उत्साह दिखाया और रिकॉर्ड मतदान किया। हालांकि, सपा नेताओं ने अपने समर्थकों को मतदान से रोकने और गड़बड़ी करने के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं।






