नोएडा,8 फरवरी 2025
नोएडा में इस साल इंडस्ट्रियल सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में दिसंबर तक 200 नई कंपनियां खुलने जा रही हैं, जिससे 4 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। यमुना सिटी के सेक्टर 24, 24A, 30, 32 और 33 को इंडस्ट्रियल हब बनाने की तैयारी चल रही है, जहां अब तक 3041 इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं। शहर में कुल 331670.19 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जिससे इंडस्ट्रियल गतिविधियां बढ़ी हैं और क्षेत्र में हरियाली और बसावट में भी इजाफा होगा।
फिलहाल, इन सेक्टरों में पांच बड़ी और नौ छोटी कंपनियां पहले ही काम करना शुरू कर चुकी हैं, जिनका कुल निवेश 1356.68 करोड़ रुपये है। सेक्टर 27A में वीवो कंपनी का संचालन भी जारी है, जिसने 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस साल शुरू होने वाली 200 कंपनियों में से 176 के नक्शों को मंजूरी मिल चुकी है, 114 कंपनियों का निर्माण कार्य चल रहा है और 14 कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा, यमुना प्राधिकरण 2228 किरायेदारों की लीज डीड पर भी काम कर रहा है, जिससे औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी।