
अमित मिश्र
महाकुंभ नगर, 9 फरवरी 2025:
संगम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। श्रद्धालुओं से मनमाने तरीके से किराया वसूला जा रहा है। इससे गरीब यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
500 रुपये तक वसूला जा रहा किराया
रिपोर्ट के अनुसार दो किलोमीटर की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से 500 रुपये तक की मांग की जा रही है। कई बार तो आधा किलोमीटर के सफर के लिए भी 200 से 1000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। श्रद्धालु मजबूरी में यह किराया चुकाने को मजबूर हैं, क्योंकि लंबी दूरी पैदल तय करना उनके लिए कठिन हो रहा है।
सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां
बाइकर्स न केवल मनमाना किराया वसूल रहे हैं, बल्कि सुरक्षा नियमों की भी अनदेखी कर रहे हैं। हेलमेट के बिना और तीन सवारियों को बैठाकर बाइक दौड़ाई जा रही है। कई बाइकें बाहरी जिलों जैसे वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर से मंगवाई गईं और मेला क्षेत्र में बिना किसी रोक-टोक के घूम रही हैं। जब मीडिया कर्मियों ने इस अव्यवस्था की पड़ताल की तो बाइकर्स ने उनसे बदसलूकी की और कैमरा बंद कराने की कोशिश की। सवाल पूछने पर वे आक्रोशित हो गए और जवाब देने से बचते नजर आए।
प्रशासन की अनदेखी, श्रद्धालु परेशान
अब तक इस समस्या पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। श्रद्धालुओं को या तो महंगा किराया चुकाना पड़ रहा है या फिर कई किलोमीटर पैदल चलने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है। निर्धारित किराया तय करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने से ही इस समस्या का समाधान हो सकता है।






