लखनऊ, 19 सितंबर 2024
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने केंद्रीय कैबिनेट से पारित ‘वन नेशन, वन इलेक्शन ‘ के प्रस्ताव को बड़ी साजिश बताते हुए टिप्पणी की है कि यह मौजूदा मुद्दों से ध्यान हटाकर जनता को उलझाने का प्रयास है।
लखनऊ में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि “असल मे यह भाजपा की रिपोर्ट है। वन नेशन,वन इलेक्शन, वन डोनेशन…..।”
अखिलेश ने कहा कि 18626 पेज की रिपोर्ट सिर्फ 191 दिनों में पूरी हुई यानी एक दिन में लगभग 100 पेज। अब इसी से पता चलता है किइस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कितनी चर्चा हुई होगी? पुराने महिला आरक्षण मुद्दे पर क्या हुआ? क्या महिला आरक्षण लागू हो गया?
सपा को माफिया की पार्टी होने के आरोप पर, अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार को सबसे पहले टॉप 10 माफियाओ की सूची जारी करनी चाहिए और बताना चाहिए कि वो किस दल में हैं। उन्होंने कहा “आप मीडिया वाले मेरी और मुख्यमंत्री जी की फोटो लगा कर मिला कर देख लीजिए माफिया कौन लगेगा??”
सपा प्रमुख ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने खुद के मुकदमे वापस लिए हैं।भदोही विधायक जाहिद बेग के मामले पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की पहले दिन से ही हर बात को हिंदू मुस्लिम करने पर लगी है। अगर कहीं ये मुस्लिम एंगल निकल गया तो,पूरा मुद्दा यही हिंदू मुस्लिम बना देते हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार अगर आदमखोर भेड़ियोंको नही ढूंढ पा रही है तो ठोंको नीति के तहत एसटीएफ को भी इसमे लगाना चाहिए।
एक प्रश्न के उत्तर में सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी अथवा उन्होंने कभी किसी संत,महंत, सन्यासी पर कोई टिप्पणी नहीं की। ” अगर उन्होंने इस भाव में लिया है जो उन्होंने कहा तो मैं यही कहूंगा कि वो हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री हैं,उनसे और क्या किस भाषा की उम्मीद करें।जब से बीजेपी हारी है तब से उनकी भाषा बदल गई है।”
वक़्फ़ मुद्दे पर अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा कि किसी के धार्मिक अधिकार पर सरकार को हस्तक्षेप नही करना चाहिए।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र हरियाणा दोनों विधानसभा के इलेक्शन हारने जा रही है। अच्छा है वह अभी से अपना भस्म ढूंढ ले।
आगे उन्होंने कहा कि जो क्रोध करेगा वो योगी नही हो सकता,लोग अब सिर्फ चुनाव का इंतज़ार कर रहे है,सब हारेंगे
उन्होंने तंज कसते हुए कहा “मुख्यमंत्री जी हेलीकॉप्टर से भेड़िया ढूंढने नही गए थे,हेलीकॉप्टर आवाज़ सुनकर भेड़िये भाग गए”