
लखनऊ, 11 फरवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में बंदरों के आतंक का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। हसनगंज के छोटा चांदगंज में एक युवक ने बंदरों के हमले से बचने के लिए मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से कपड़ा धुलाई का काम करता था। बताते हैं कि सुनील अपनी छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गया था। इसी दौरान बड़ी संख्या में बंदरों ने उसे घेर लिया। घबराकर उसने पड़ोसी की छत पर कूदने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से सिर के बल गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर बंदरों को भगाया और परिजन सुनील को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुनील के परिवार में पत्नी रीना, बेटा आदि और बेटी आरोही हैं।
बंदरों के आतंक से दहशत में स्थानीय लोग
सुनील की पत्नी रीना के मुताबिक इलाके में लंबे समय से बंदरों का आतंक है। एक माह पहले उनके भतीजों सक्षम और संयम को बंदरों ने काट लिया था। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।