
लखनऊ, 11 फरवरी 2025:
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर पवित्र संगम स्नान के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर संगम तट से लेकर प्रयागराज शहर और वहां पहुंचने के मार्गों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए आला अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। सीएम योगी खुद तैयारियों और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। संभावित भीड़ को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर और 51 आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
28 प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
सीएम के आदेश पर प्राधिकरणों के सचिव, ओएसडी, एडीएम, एसडीएम, संयुक्त मजिस्ट्रेट रैंक के 28 अफसरों की ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई है। ये अफसर 17 फरवरी तक पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल के साथ संबद्ध किए गए हैं। इससे पहले सरकार ने आशीष गोयल को भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भेजा था।
23 आईपीएस व पीपीएस अफसर संभालेंगे भीड़ प्रबंधन
महाकुंभ में यातायात प्रबंधन और माघ पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत 23 आईपीएस एवं पीपीएस अफसरों की प्रयागराज में तैनाती की कई है। माघ पूर्णिमा के स्नान में भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए इनकी 15 फरवरी तक तैनाती की गई है। ये अधिकारी भीड़ प्रबंधन के साथ संवेदनशील जगहों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।