
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,12 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता में स्थित मोमेंटम कोचिंग सेंटर में जेईई की तैयारी कर रही 22 वर्षीय छात्रा अदिति मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका अदिति मिश्रा संत कबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी की भतीजी बताई जा रही है। वह सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में अपनी रूममेट के साथ रहती थी और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी।
पुलिस को अदिति के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने जेईई परीक्षा में कम अंक आने की बात लिखी है। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन संत कबीर नगर से गोरखपुर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
आज दोपहर लगभग 12:00 बजे अदिति मिश्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजहों की जांच कर रही है। टीम हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है।






