
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 12 फरवरी 2025:
गोरखपुर के सुमेर सागर स्थित हिंदुस्तान ऑटो बाजार में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लगभग 25 बाइकें जल गईं।
ऑटो बाजार में खड़ी थीं 50 बाइकें
यह बाजार पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री के लिए जाना जाता है। आग उस भवन में लगी, जिसके नीचे हिंदुस्तान ऑटो बाजार का शोरूम था। बाजार में करीब 50 से अधिक बाइक खड़ी थीं, जिनमें से आगे हिस्से में खड़ी 25 बाइक जल गईं, जबकि पीछे खड़ी गाड़ियों को फायर ब्रिगेड ने बचा लिया।
आवासीय तल से सुरक्षित निकाले गए लोग
भवन का प्रथम तल आवासीय क्षेत्र है लेकिन समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की तत्परता और सूझबूझ के कारण आग को फैलने से रोक दिया गया, जिससे आसपास की दुकानें और घर सुरक्षित रहे। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।






