
शाहजहांपुर, 13 फरवरी 2025:
यूपी के शाहजहांपुर जनपद के कलान क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। हादसा बदायूं मार्ग पर मदनपुर और बिचौला के बीच हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में श्यामवती (60) पत्नी मोहनलाल, निवासी ग्राम कछलिया, थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26) पत्नी अरुण, निवासी थाना महोली, सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लवकुश (30) पुत्र नीलकंठ, निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, सीतापुर और रामकुमारी (35) पत्नी महेंद्र, निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, लखीमपुर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने मुताबिक पिकअप में सवार सभी यात्री मजदूरी करने के लिए सीतापुर से हरियाणा जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।






