
प्रतीक खरे
महाकुंभ नगर 13 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने महाकुंभ के आयोजन में कई देशों की सहभागिता ने ये स्पष्ट संकेत दे दिए हैं भारत फिर से सिरमौर बनेगा।
मुस्लिम कांफ्रेंस में बना सकारात्मक माहौल
गंगा महासभा के कैंप में मौजूद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने देश में बदल रहे हालातों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुस्लिम कांफ्रेंस हुई। इसमें मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं को काशी,मथुरा, सम्भल सौंपकर दंगा, धर्मांतरण और हिंसा मुक्त भारत के निर्माण पर चर्चा हुई। इससे एक सकारात्मक माहौल दिखाई दिया। सबसे संवाद, सबका सम्मान किसी से नफरत नहीं, के सूत्र अपनाकर ही भारत सिरमौर बनेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इसी दिशा में काम कर रहा है।
विवादों का हल संवाद एवं कोर्ट से होने दें
संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा कि महाकुंभ में विभिन्न देशों से आये प्रतिनिधियों ने भी कहा कि हमारा डीएनए भारतीय है। इस दफा कई देशों से बौद्ध भी आये और सनातन में विश्वास जताया। इसी तरह मुस्लिमों को कट्टरपंथी हिंसक प्रवृत्ति छोड़कर ये मानना चाहिए कि हमारे पूर्वज भी सनातनी थे। जिन मस्जिदों में टूटी हुई मूर्तियां मिली हैं वहां नमाज न पढ़ने की सोचें और इस पर विचार करें कि आखिर ये मूर्तियां आईं कहां से। ये सब आजादी से पहले राज करने आये विदेशियों की साजिश थी। इसलिए हमें ऐसे विवादों का हल कोर्ट व संवाद से करना चाहिए।
अपमान करने वालों को मिला सबक, महाकुंभ सत्कर्मों का खजाना
संयोजक इंद्रेश कुमार ने अखिलेश, राहुल,केजरीवाल सोनिया व प्रियंका का नाम लेकर कहा कि धर्म व सत्य का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखा देती है। ऐसे लोगों को न सुनने की जरूरत है न इनकी बात गुनने की। महाकुंभ सत्कर्मों के खजाने का नाम है। मां गंगा और ये धरती सबके पाप धोती है इसलिए सभी लोग साधु संत बिन बुलाए यहां आते हैं। यहां किसी को बुलाया नहीं जाता। हमें एक दूसरे के उत्सव में शामिल होना चाहिए। हमे इज्जत चाहिए तो इज्जत देनी पड़ेगी आज बदला हुआ मुस्लिम भारत माता की जय जैसे नारे लगा रहा है।






