अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 फरवरी 2025:
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का अनुभव प्रदान करने के साथ ही मंदिर न्यास उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान में जुटा है। अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के साथ श्रद्धालुओं से सुझाव लेकर सुधार भी किए जा रहे हैं।

गुरुवार को महाराष्ट्र से आए एक परिवार के कुछ सदस्य मंदिर परिसर में भटक गए थे। मंदिर न्यास की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें खोजकर परिवार से मिलाया और श्री विश्वेश्वर महादेव का सुगम दर्शन कराया। इसी प्रकार गुजरात के भावनगर से आए एक परिवार की वृद्ध मां बिछड़ गई थीं, जिससे परिवार के सदस्य बेहद चिंतित थे। मंदिर न्यास के अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए परिवार को सीईओ कार्यालय में बैठाया और खोजी दल को उनकी मां को ढूंढने में लगाया। काफी प्रयास के बाद वृद्धा को सुरक्षित लाकर उनके परिवार से मिलाया। इसके बाद मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने परिवार को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कराए और महादेव के प्रसाद स्वरूप अंगवस्त्रम भेंट कर विदा किया।
धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गुरुवार शाम मंदिर के सीईओ विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोद में छोटे बच्चों को लिए कतार में खड़े माता-पिता के लिए सुगम दर्शन की विशेष व्यवस्था कराई। इस सहयोगात्मक रवैये की श्रद्धालुओं ने सराहना की और मंदिर प्रशासन को धन्यवाद दिया।