हाथरस 14 फरवरी 2025:
यूपी के हाथरस जिले में एक कार बेकाबू होकर बीती रात दो बजे नहर में गिर गई। हसायन कोतवाली क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में पुलिस ने रेस्कयू कर पांच लोगों की जान बचा ली लेकिन मां व दो बेटियों समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया।
विवाह समारोह से लौट रहे थे कार सवार
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक एटा के जलेसर क्षेत्र निवासी डॉ बबलू राजपूत अपनी कार से अलीगढ़ में आयोजित एक विवाह समारोह में भाग लेने गए थे। कार में उनके अलावा आठ अन्य लोग भी सवार थे। सभी लोग शादी समारोह से वापस जलेसर लौट रहे थे। कार खुद डॉ बबलू राजपूत चला रहे थे।
रात दो बजे हुआ हादसा, तीन व एक साल की हैं दोनों बेटियां
रात लगभग दो बजे उनकी स्विफ्ट कार हाथरस जिले में कोतवाली हसायन क्षेत्र में बरसामाई गांव के पास पहुंची थी। इसी दौरान कार बेकाबू होकर बिना रेलिंग वाली पुलिया से नहर में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद मौके पर आई पुलिस ने आनन फानन रेस्कयू शुरू किया सभी नौ लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इसमें पांच लोग सुरक्षित बचा लिए गए वहीं चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में पूनम व उनकी तीन साल की बेटी काव्या व एक साल की दूसरी बेटी भूमि के अलावा डॉ बबलू राजपूत शामिल हैं।