Ho Halla SpecialNational

अपर्णा यादव की चिठ्टी ने दिखाया रंग, स्टैंडअप कॉमेडियन बस्सी का शो कैंसिल

लखनऊ, 15 फरवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ से अश्लीलता परोसने के खिलाफ मुहिम की शुरुआत हो गई है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को होने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो एन वक्त पर कैंसिल हो गया। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शो पर कड़ा एतराज जताते हुए डीजीपी को पत्र भेजा था। पुलिस ने शो को एनओसी नहीं जारी की इसलिए बस्सी की टीम बैरंग लौट गई।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने डीजीपी को पत्र भेजकर जताई थी कड़ी आपत्ति

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के दो शो होने थे। पहला शो दिन में तीन बजे और दूसरा शाम को सात बजे शुरू होना था। इस आयोजन के ठीक एक दिन पहले राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने एक पत्र प्रदेश के डीजीपी को भेजा था। इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने खुद देखा है कि बस्सी के शो में महिलाओं व परिवार के साथ निजी बातों पर अश्लील कंटेट डाले जाते हैं। ये लोग अपने फॉलोअर्स बढाने के लिए युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने अपने तर्क रखते हुए यूट्यूब से ऐसे कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और साथ में डीजीपी से मांग की कि ऐसे शो के आयोजन को अनुमति न दी जाए।

पुलिस ने जारी नहीं की एनओसी, बस्सी की टीम लौटी

डीजीपी को भेजी गई अपर्णा यादव की ये चिठ्टी सुर्खियों में आ गई। फिलहाल डीजीपी ने इसे संज्ञान में लिया और शो के लिए एनओसी जारी करने से इनकार कर दिया। एनओसी न जारी होने की सूचना पाकर प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। इधर स्टैंडअप कॉमेडियन बस्सी की टीम ने जब शो की तैयारी के लिए प्रतिष्ठान की ओर रुख किया उन्हें एनओसी न होने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button