Uttar Pradesh

गोरखपुर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव, बजट को बताया मध्यम वर्ग के लिए राहतभरा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 16 फरवरी 2025:

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रविवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए इसे देश के मध्यम वर्ग के लिए राहतभरा बजट बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में टैक्स में लगातार छूट दी गई है, जिससे आम जनता को काफी लाभ मिला है।

उन्होंने कहा, “सरकार ने टैक्स को लेकर सभी का ध्यान रखा है। पहले छूट की सीमा तीन लाख, फिर सात लाख और अब 12 लाख तक बढ़ा दी गई है। यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है।” इसके बाद भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बजट को लेकर चर्चा की।

दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, दोषियों पर कार्रवाई की बात कही

दिल्ली में भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने इसे “दुखद घटना” बताया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button