
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 17 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार शाम करीब 7:30 बजे चौरीचौरा थानाक्षेत्र के फुटहवाइनार-सोनबरसा मार्ग पर वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौरीचौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में गौनर गांव के मकटोला निवासी और गांव के कोटेदार 43 वर्षीय धनंजय पासवान पुत्र रामकेवल पासवान अपनी बाइक से फुटहवाइनार से सोनबरसा बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे सरैया गांव के लठौरवा टोला निवासी 20 वर्षीय चंदन उर्फ भोला पुत्र रामा की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के लिए दोनों को सीएचसी चौरीचौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने धनंजय पासवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि चंदन उर्फ भोला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।