हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 19 फरवरी 2025:
एंटी करप्शन टीम ने नलकूप विभाग के लिपिक ऋषिनंदन गौड़ को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लिपिक सहजनवां का निवासी है। वह खजनी के तितरिया गांव के सेवानिवृत्त कर्मचारी इंद्रेश सिंह से उनकी ग्रेच्युटी की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल
इंद्रेश सिंह 31 दिसंबर 2024 को हेल्पर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपनी ग्रेच्युटी की राशि पाने के लिए कई दिनों से विभाग के चक्कर काट रहे थे। जब बिना रिश्वत दिए उनका काम नहीं हुआ, तो उन्होंने एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की।
चाय की दुकान पर पकड़ा गया आरोपी
एंटी करप्शन की टीम ने मामले की गुप्त जांच करवाई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद टीम ने रिश्वतखोर लिपिक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित नलकूप खंड-1 कार्यालय के पास चाय की दुकान से लिपिक ऋषिनंदन गौड़ को रुपये से भरा पैकेट हाथ में लेते ही धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।