
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 20 फरवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर के गोला थाने में तैनात दरोगा अभिषेक मिश्रा के खिलाफ सोनभद्र की एक युवती ने शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर गोरखनाथ थाने में FIR दर्ज की गई है। युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए जौनपुर के भदखिन गांव निवासी अभिषेक मिश्रा से हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू होने के बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई। उसका आरोप है कि अभिषेक ने शादी का भरोसा देकर उसे कई बार गोरखपुर और प्रयागराज के होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के मुताबिक, कुछ समय बाद दरोगा का व्यवहार बदल गया और वह उससे दूरी बनाने लगा। शादी की बात करने पर वह टालमटोल करने लगा। इसी बीच, खुद को प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर बताने वाले श्याम शुक्ला ने युवती को फोन पर धमकी दी और अभिषेक से दूर रहने की चेतावनी दी। श्याम शुक्ला के लगातार दबाव से वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। आखिरकार, युवती ने हिम्मत जुटाकर गोरखनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब अभिषेक मिश्रा और श्याम शुक्ला के खिलाफ लगे आरोपों की सत्यता की पड़ताल कर रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।